Saturday 18 January 2014

सामान्य ज्ञान 118

(1) किस भारतीय खिलाड़ी को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2005 के लंबी कूद की स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया

(क)ज्योतिमय सिकदर
(ख)बीनामोल
(ग)अंजू बार्बी जार्ज
(घ)हरमीत कौर

(2)20वें स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे दिया गया

(क)फरहान अख्तर
(ख)शाहरुख़ खान
(ग)ह्रितिक रोशन
(घ)फारुख शेख

(3)सुचित्रा  सेन का हाल ही में निधन हो गया , वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थी

(क)गायन
(ख)नृत्य
(ग)काव्य
(घ)अभिनय

(4) जीएसएलवी-डी5 ने किस संचार उपग्रह को कक्षक में स्थापित किया ?
(क)जीसैट-13
(ख)जीसैट-14
(ग)जीसैट-15
(घ)जीसैट-16

(5)सुर्ख़ियों में रहे आदर्श सोसायटी घोटाला किस राज्य से सम्बंधित है

(क)महाराष्ट्र
(ख)आन्ध्र प्रदेश
(ग)गुजरात
(घ)राजस्थान

उत्तर
(1)ग
(2)क
(3)घ
(4)ख
(5)

No comments:

Post a Comment