Friday 28 February 2014

सामान्य ज्ञान 171

(1)ह्रदय का प्रथम प्रतिस्थापन किसने किया था

(क)विलियम हार्वे
(ख)लुई पाश्चर
(ग)क्रिश्चियन बनार्ड
(घ)होफ्किंस

(2)DNA संरचना को सर्वप्रथम  किसने रेखांकित किया

(क)मेघनाथ साहा
(ख)वाटसन व क्रिक
(ग)स्टीफन हॉकिंग
(घ)मेंडल

(3)रेबीज के टीके की खोज किसने की

(क)जेनर
(ख)पाश्चर
(ग)ए.फ्लेमिंग
(घ)लिस्टर

(4)पेनिसिलिन की खोज किसने की

(क)जेनर
(ख)पाश्चर
(ग)ए.फ्लेमिंग
(घ)लिस्टर

(5)चेचक के टीके की खोज किसने की

(क)जेनर
(ख)पाश्चर
(ग)ए.फ्लेमिंग
(घ)लिस्टर

उत्तर

(1)ग
(2)ख
(3)ख
(4)ग
(5)

Thursday 27 February 2014

सामान्य ज्ञान 170

(1)पृथ्वी को कितने समय कटिबन्धों में बांटा जा सकता है

(क)2
(ख)12
(ग)24
(घ)64

(2)अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहलाती है

(क)0° अक्षांश
(ख)0°देशांतर
(ग)180°अक्षांश
(घ)180°देशांतर

(3)यदि दो स्थानों के मध्य समय का अंतर 2 घंटा 20 मिनट  है तो देशांतर का अंतर होगा

(क)15°
(ख)30°
(ग)35°
(घ)45°

(4)ग्रीनविच किस देश में है

(क)ऑस्ट्रेलिया
(ख)अमेरिका
(ग)कनाडा
(घ)इंग्लैंड

(5)एक देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय में कितने समय का अंतर होता है

(क)2 मिनट
(ख)4 मिनट
(ग)5 मिनट
(घ)10 मिनट

उत्तर
(1)ग
(2)घ
(3)ग
(4)घ
(5)ख

सामान्य ज्ञान 169

(1) शीतकालीन ओलंपिक कहाँ संपन्न हुए

(क)लन्दन
(ख)सोची
(ग)इचियोंग
(घ)टोकियो

(2) हीरो हॉकी इंडिया लीग प्रतियोगिता-2014 का खिताब किसने जीता

(क) जेपी पंजाब वारियर्स
(ख) रांची राइनोज
(ग)मुंबई मैजिशियन
(घ) दिल्ली वेवराइडर्स

(3)किस सेनाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

(क)जल सेनाध्यक्ष
(ख)वायु सेनाध्यक्ष
(ग)थल सेनाध्यक्ष
(घ)किसी ने नहीं

(4) 22वां विश्व पुस्तक मेला कहाँ आयोजित हुआ

(क)दिल्ली
(ख)जयपुर
(ग)पटना
(घ)मुंबई

(5)किस  राज्य को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2012-13 से सम्मानित किया गया

(क)जम्मू और कश्मीर
(ख)हिमाचल प्रदेश
(ग)राजस्थान
(घ)सिक्किम

उत्तर
(1)ख
(2)घ
(3)ग
(4)क
(5)

Wednesday 26 February 2014

सामान्य ज्ञान 168

(1)गुप्त किसके सामंत थे

(क)मोर्यों के
(ख)कुषाणों के
(ग)सातवाहनों के
(घ)हूणों के

(2)गुप्त वंश का संस्थापक था

(क)घटोत्कच
(ख)चन्द्रगुप्त प्रथम
(ग)श्री गुप्त
(घ)समुद्रगुप्त

(3)अजंता कलाकृतियाँ किससे सम्बंधित है

(क)हडप्पा काल
(ख)गुप्त काल
(ग)मोर्य काल
(घ)बुद्ध काल

(4)फाह्यान किसके काल में भारत आया था

(क)हर्षवर्धन
(ख)चन्द्रगुप्त प्रथम
(ग)चन्द्रगुप्त द्वितीय
(घ)अशोक

(5)किस गुप्तकालीन शाषक को कविराज कहा गया है

(क)चन्द्रगुप्त प्रथम
(ख)चन्द्रगुप्त द्वितीय
(ग)समुद्रगुप्त
(घ)श्री गुप्त

उत्तर
(1)ख
(2)ग
(3)ख
(4)ग
(5)ग

Tuesday 25 February 2014

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। 28 फरवरी सन् 1928 को सर सीवी रमन ने अपनी खोज की घोषणा की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य तरुण विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। इस दिन सभी विज्ञान संस्थानों, जैसे राष्ट्रीय एवं अन्य विज्ञान प्रयोगशालाएं, विज्ञान अकादमियों, स्कूल और कॉलेज तथा प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों से संबंधित प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। महत्त्वपूर्ण आयोजनों में वैज्ञानिकों के भाषण, निबंध, लेखन, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान प्रदर्शनी, सेमिनार तथा संगोष्ठी इत्यादि सम्मिलित हैं। विज्ञान के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राष्ट्रीय एवं दूसरे पुरस्कारों की घोषणा भी की जाती है। विज्ञान की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए विशेष पुरस्कार भी रखे गए हैं।

सामान्य ज्ञान 167

(1)प्रेस की आजादी की व्यवस्था किस अनुच्छेद में अंतर्निहित है

(क) 19(1)अ
(ख) 19(2)अ
(ग) 19(1)ब
(घ)19(1)द

(2)स्वतंत्रता का अधिकार किन अनुच्छेदों में वर्णित है

(क)अनुच्छेद 19से 22
(ख) अनुच्छेद 14 से 18
(ग) अनुच्छेद 23 से 24
(घ) अनुच्छेद 24 से 28

(3)संविधान के किन अनुच्छेदों में शोषण के विरुद्ध अधिकार वर्णित है

(क)अनुच्छेद 19से 22
(ख) अनुच्छेद 14 से 18
(ग) अनुच्छेद 23 से 24
(घ) अनुच्छेद 24 से 28

(4)धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है

(क)अनुच्छेद 19से 22
(ख) अनुच्छेद 14 से 18
(ग) अनुच्छेद 23 से 24
(घ) अनुच्छेद 25से 30

(5)मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बंधित है

(क)अनुच्छेद 19
(ख) अनुच्छेद 14
(ग) अनुच्छेद 23
(घ) अनुच्छेद 24

उत्तर

(1)क
(2)क
(3)
(4)घ
(5)

Monday 24 February 2014

नई नियुक्तियां

नई नियुक्तियों की सूची

1 . सुशील कोइराला नेपाल के नए प्रधानमंत्री बन गए . उन्होंने खिलराज  रिग्मी जगह ली

2 . सत्य   नदेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ  के रूप में नियुक्त किये गए

3 . आर.के.तिवारी सीबीडीटी के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए

4 . एन रामचंद्रन को भारतीय ओलंपिक संघ ( आईओए ) का अध्यक्ष चुना गया.

5 . न्यायमूर्ति अशोक  कुमार माथुर 7 वीं केन्द्रीय वेतन आयोग के प्रमुख नियुक्त हुए

6 . हरीश  रावत उत्तराखंड के 8 वें मुख्यमंत्री नियुक्त हुए उन्होंने विजय बहुगुणा की जगह ली

7 . मनोज  वैश् ने एम सी एक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है .

8 . अरुणा बहुगुणा पहली महिला राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का प्रमुख नियुक्त की गयी

9. चंद्रशेखर नैसकॉम के अध्यक्ष (सॉफ्टवेयर और सेवा कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन) नियुक्त

10 . उषा सांगवान को एलआईसी की पहली महिला प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.
11 . जे.एन.चौधरी एनएसजी ( राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गए

12 . अरविंद रंजन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ ) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया

13 . अशोक  लवासा , नए नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किये गए है.

14 . एम. वीरप्पा मोइली वन एवं पर्यावरण मंत्री के रूप में नियुक्त

15 . सिद्घार्थ बिरला ने फिक्की के अध्यक्ष के रूप में प्रभार लिया.

16 . सुब्रह्मण्यम जयशंकर अमेरिका के राजदूत बने

17 . बी जी श्रीनिवास और U.B. प्रवीण राव इन्फोसिस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त

18 . सुषमा सिंह नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त

सामान्य ज्ञान 166

(1)रॉक गार्डन कहाँ स्थित है

(क)जयपुर
(ख)रामेश्वरम
(ग)चंडीगड़
(घ)कोलकाता

(2)विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्थित है

(क)जयपुर
(ख)रामेश्वरम
(ग)चंडीगड़
(घ)कोलकाता

(3)गोलघर अवस्थित है

(क)जयपुर
(ख)पटना
(ग)चंडीगड़
(घ)कोलकाता

(4)हम्पी के खंडहर किस राज्य में अवस्थित है

(क)आंध्र प्रदेश
(ख)तमिलनाडू
(ग)केरल
(घ)कर्नाटक

(5)वृन्दावन गार्डन स्थित है

(क)मथुरा
(ख)जयपुर
(ग)मैसूर
(घ)बंगलौर

उत्तर
(1)ग
(2)ख
(3)ख
(4)घ
(5)

Sunday 23 February 2014

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क

24 फरवरी: केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
देश भर में 24 फरवरी को केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाया गया. आज ही के दिन वर्ष 1944 में केंद्रीय उत्पाद शुल्क तथा नमक कानून बनाया गया था.

देश के औद्योगिक विकास में केंद्रीय उत्पाद शुल्क  विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है. इस विभाग ने करों का भुगतान आसान करने के लिए कर प्रणाली में सुधार किया और तकनीकों के प्रयोग बढ़ाया. कोई भी राष्ट्र बिना किसी मजबूत अर्थ व्यवस्था के प्रगति नहीं कर सकता. अर्थ व्यवस्था मजबूत तभी हो सकती है जब हम अपनी जिम्मेवारी राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा के साथ निभा पायें.  चाहे वह राज नेता हो, शासकीय अधिकारी/कर्मचारी  हो  चाहे वह आम आदमी क्यों न हो.  हमारे देश का वित्तीय प्रबंध पूर्ण रूपेण जनता से वसूले जाने वाले विभिन्न करों (टेक्स) पर निर्भर है. चाहे वह आय कर हो, विक्रय कर हो, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क हो, सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) हो आदि आदि. केंद्रीय उत्पाद शुल्क के बारे में आम जनता उतनी भिग्य नहीं है क्योंकि यह अप्रत्यक्ष कर है. खेती करके उगाये गये पदार्थों को छोड़ कारखानों में निर्माण किये जा रहे प्रायः सभी वस्तुओं पर उत्पादन शुल्क लगता है जिसकी शुरुवात 24फरवरी 1944 से हुई. अतएव 24 फरवरी को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क "दिवस" के रूप में मनाया जाता है.   लगभग देश की समूची आमदनी का 1तिहाई हिस्सा उत्पादन शुल्क से प्राप्त होता है.  1994 से विभिन्न प्रकार की सेवाओं को भी कर योग्य सेवाओं की श्रेणी में रखा गया है जैसा कि सेवा प्रदाता द्वारा उन सेवाओं  के एवज में  बड़ी राशि चार्ज की जाती है. यह सेवा कर संग्रहण का दायित्व भी केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के पास ही है.  यह विभाग केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन ही कार्य करता है।

Gk in English 80

(1)Which is India's oldest philosophy

(A) charvak
(B) Sankhya
(C) Vashaishik
(D) nyay

(2) Who was  exponent of sankhya philosophy

(A) Gemini
(B) Kapil
(C) Gautam
(D) Patanjali

(3) Who was  exponent of yoga philosophy

(A) Gemini
(B) Kapil
(C) Gautam
(D) Patanjali

(4)Who was an exponent of the philosophy Vashaishik

(A) Charwak
(B) Kapil
(C) Gautam
(D) Patanjali

(5)Who was an exponent of the philosophy of shoonyvad

(A) Gemini
(B) Kapil
(C) Gautam
(D) Nagarjuna

Answer
(1) b
(2) b
(3) d
(4) a
(5) d

सामान्य ज्ञान 165

(1)भारत का प्राचीनतम दर्शन है

(क)मीमांसा
(ख)सांख्य
(ग)वैशेषिक
(घ)न्याय

(2)सांख्य दर्शन के प्रतिपादक थे

(क)जैमिनी
(ख)कपिल
(ग)गौतम
(घ)पतंजलि

(3)योग दर्शन के प्रतिपादक थे
(क)जैमिनी
(ख)कपिल
(ग)गौतम
(घ)पतंजलि

(4)वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक थे

(क)चार्वाक
(ख)कपिल
(ग)गौतम
(घ)पतंजलि

(5)शून्यवाद दर्शन के प्रतिपादक थे

(क)जैमिनी
(ख)कपिल
(ग)गौतम
(घ)नागार्जुन

उत्तर
(1)ख
(2)ख
(3)घ
(4)क
(5)घ

Saturday 22 February 2014

Gk in English 79

( 1 ) Which continent is called the white continent

(A ) Europe
( B ) North America
( C ) Antarctica
( D ) Africa

( 2 ) The longest river in Europe is

(A ) The Rhine
( B ) The Volga
( C ) Danube
( D ) Sean

( 3 ) expansion of the continent 's highest plains in World

(A ) Asia
( B ) Africa
( C ) North America
( D ) Europe

( 4 ) Africa  continent's highest mountain peak is

(A ) Menkile
( B ) Kilminjaro
( C ) Ankakaguwa
( D ) Albus

( 5 ) Which continent is called the continent continents

(A ) Europe
( B ) North America
( C ) Antarctica
( D ) Asia

Answer
( 1 ) c
( 2 ) b
( 3 ) d
( 4 ) b
( 5 ) d

सामान्य ज्ञान 164

(1)किस महाद्वीप को श्वेत महाद्वीप के नाम से जाना जाता है

(क)यूरोप
(ख)उत्तरी अमेरिका
(ग)अंटार्कटिका
(घ)अफ्रीका

(2)यूरोप की सबसे लम्बी नदी है

(क)राईन
(ख)वोल्गा
(ग)डेन्यूब
(घ)सीन

(3)विश्व मे मैदानों का सर्वाधिक विस्तार की महाद्वीप में है

(क)एशिया
(ख)अफ्रीका
(ग)उत्तरी अमेरिका
(घ)यूरोप

(4)अफ्रीका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है

(क)मेंकिले
(ख)किल्मिन्जारो
(ग)एन्काकागुवा
(घ)एल्बुश

(5)किस महाद्वीप को महाद्वीपों का महाद्वीप कहा जाता है

(क)यूरोप
(ख)उत्तरी अमेरिका
(ग)अंटार्कटिका
(घ)एशिया

उत्तर
(1)ग
(2)ख
(3)घ
(4)ख
(5)घ

Friday 21 February 2014

Gk in English 78

( 1 ) Who has been awarded the International Gandhi Award -2013

(A )  Prof. VV Dongre and. Guochengjang
( B ) VV Dongre and Amartya Sen
( C ) VV Dongre and Nelson Mandela
( D ) VV Dongre and Malala

( 2 ) Where the recently announced President 's rule

(A ) Andhrpradesh
( B ) Uttarakhand
( C ) Delhi
( D ) Jammu and Kashmir

( 3 ) Which country will histthe 2015 World Bridge Championships

(A ) Pakistan
( B ) India
( C ) Russia
( D ) France

( 4 ) Who got the best film award at the 67th BAFTA Awards

(A ) The Great Getsbay
( B ) Blue Jasmine
( C ) Gravity
( D ) 12 years slave

( 5 ) Social networking website Facebook has decided to acquire

(A ) Whatsapp
( B ) We Chat
( C ) You tube
( D ) Twitter

Answer
( 1 ) A
( 2 ) c
( 3 ) b
( 4 ) d
( 5 ) a

सामान्य ज्ञान 163

(1) अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार-2013 से किसे  सम्मानित किया गया है

(क) वीवी डोंगरे और प्रो. गुओचेंगझांग
(ख) वीवी डोंगरे और अमर्त्य सेन
(ग) वीवी डोंगरे और नेल्सन मंडेला
(घ) वीवी डोंगरे और मलाला

(2)हाल ही में कहाँ राष्ट्रपति शासन  लागू करने की घोषणा की गई है

(क)आँध्रप्रदेश
(ख)उत्तराखंड
(ग)दिल्ली
(घ)जम्मू और कश्मीर

(3) वर्ष   2015 की विश्व ब्रिज चैंपियनशिप की मेजबानी किस देश को मिली है

(क)पाकिस्तान
(ख)भारत
(ग)रूस
(घ)फ़्रांस

(4) 67वें बाफ्टा पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है

(क) द ग्रेट गेट्सबाय
(ख) ब्लू जैस्मीन
(ग) ग्रेविटी
(घ) 12 इयर्स एस्लेव

(5) सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने किसका  अधिग्रहण करने का निर्णय लिया

(क)वाट्सएप
(ख)वी चैट
(ग)यू टूब
(घ)ट्विट्टर

उत्तर
(1)क
(2)ग
(3)ख
(4)घ
(5)

भारत में कृषि क्षेत्र में हुई क्रांति

भारत में कृषि के क्षेत्र में क्रांति की सूची

• काली क्रांति - पेट्रोलियम उत्पादन
• नीली क्रांति - मछली उत्पादन
• ब्राउन क्रांति - चमड़ा / गैर पारंपरिक (भारत) / कोको उत्पादन
• गोल्डन फाइबर क्रांति - जूट उत्पादन
• स्वर्ण क्रांति - फल / कुल मिलाकर बागवानी विकास / शहद उत्पादन
• हरित क्रांति - खाद्यान्न
• ग्रे क्रांति - उर्वरक
• गुलाबी क्रांति - प्याज उत्पादन / औषधि (भारत) / झींगा उत्पादन
• लाल क्रांति - मांस और टमाटर का उत्पादन
• गोल क्रांति - आलू
• सिल्वर फाइबर क्रांति - कपास
• रजत क्रांति - अंडा / पोल्ट्री उत्पादन
• (भारत में: ऑपरेशन फ्लड) श्वेत क्रांति - दूध / डेयरी उत्पादन
• पीली क्रांति - तिलहन उत्पादन
सदाबहार क्रांति • - कृषि के समग्र विकास.

Gk in English 77

( 1 ) whose motto is ' Bahujan Hitay Bahujan  sukhaya '

(A ) Doordarshan
( B ) Akashvani
( C ) Life Insurance Corporation of India
( D ) Reserve Bank of India

( 2 ) In which year India Radio began broadcasting

(A ) 1927
( B ) 1930
( C ) 1936
( D ) 1957

( 3 ) When was the introduction of doordarshan in India

(A ) 1957
( B ) 1959
( C ) 1961
( D ) 1963

( 4 ) special education  channel of doordarshan is

(A ) Gyan-vigyan
( B ) Gyan-darshan
( C ) Gyan-sagar
( D ) Gyan-vihar

( 5 ) When was the introduction of color broadcasting of doordarshan in India

(A ) 1971
( B ) 1975
( C ) 1982
( D ), 1984

Answer
( 1 ) b
( 2 ) a
( 3 ) b
( 4 ) b
( 5 ) c

सामान्य ज्ञान 162

(1)'बहुजन हिताय बहुजन सुखाय 'किसका आदर्श वाक्य है

(क)दूरदर्शन
(ख)आकाशवाणी
(ग)भारतीय जीवन बीमा निगम
(घ)भारतीय रिजर्व बैंक

(2)भारत में रेडियो का प्रसारण किस वर्ष शुरू हुआ

(क)1927
(ख)1930
(ग)1936
(घ)1957

(3)भारत में दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई

(क)1957
(ख)1959
(ग)1961
(घ)1963

(4)दूरदर्शन का विशेष शिक्षा चैनल है

(क)ज्ञान-विज्ञान
(ख)ज्ञान-दर्शन
(ग)ज्ञान-सागर
(घ)ज्ञान-विहार

(5)दूरदर्शन से रंगीन प्रसारण की शुरुआत कब हुई

(क)1971
(ख)1975
(ग)1982
(घ)1984

उत्तर
(1)ख
(2)क
(3)ख
(4)ख
(5)ग

Thursday 20 February 2014

Gk in English 76

( 1 ) Blue Hill , Green Hill , Black Hill Mountain is located in which country

(A ) Canada
( B ) United States
( C ) Australia
( D ) South Africa

( 2 ) What percentage of the world population lives on mountains

(A ) 1 %
( B ) 2 %
( C ) 3 %
( D ) 4 %

( 3 ) Mount Everest is located in which country

( A) India
( B ) Nepal
( C ) Bhutan
( D ) China

( 4 )Which is the world 's longest mountain range

(A ) Himalayas
( B ) Rockies
( C ) Andes
( D ) Alps

( 5 ) the highest peak of the Andes ranges

(A ) Ankakagua
( B ) Cimborejo
( C ) Huela
( D ) Albus

Answer
( 1 ) b
( 2 ) a
( 3 ) b
( 4 ) c
( 5 ) a

सामान्य ज्ञान 161

(1)ब्लू हिल, ग्रीन हिल, ब्लैक हिल माउंटेन किस देश में स्थित है

(क)कनाडा
(ख)संयुक्त राज्य अमेरिका
(ग)ऑस्ट्रेलिया
(घ)दक्षिण अफ्रीका

(2)पर्वतों पर विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है

(क)1%
(ख)2%
(ग)3%
(घ)4%

(3)माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है

(क)भारत
(ख)नेपाल
(ग)भूटान
(घ)चीन

(4)विश्व की सबसे लम्बी पर्वत श्रंखला है

(क)हिमालय
(ख)रोकिज
(ग)एंडीज
(घ)आल्प्स

(5)एंडीज पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी है

(क)एन्काकागुआ
(ख)चिम्बोरेजो
(ग)हुएला
(घ)एल्बुस

उत्तर
(1)ख
(2)क
(3)ख
(4)ग
(5)क

Gk in English 75

( 1 ) Ritu Verma is concerned

( A)  singing ghazals
( B ) Pandwani style
( C ) karnataka music
( D ) classical singing

( 2 ) What genre of art is concerned with Begum Akhtar

(A ) Dance
( B ) Music
( C ) painting
( D ) Theatrical

( 3) The family is famous for singing Dhrupad

(A ) Gwalior Gharana
( B ) Lucknow Gharana
( C ) Jaipur Gharana
( D ) Banaras Gharana

( 4 ) Which  is one of the most ancient Gharana

(A ) Gwalior Gharana
( B ) Lucknow Gharana
( C ) Jaipur Gharana
( D ) Banaras Gharana

( 5 ) classical music is derived from

(A ) Rigveda
( B ) Samavedic
( C ) ayurveda
( D ) Arthvved

Answer
( 1 ) b
( 2 ) b
( 3 ) a
( 4 ) a
( 5 ) b

सामान्य ज्ञान 160

(1)ऋतु वर्मा का सम्बन्ध है

(क)गजल गायिकी से
(ख)पंडवानी शैली से
(ग)कर्नाटक संगीत से
(घ)शास्त्रीय गायन से

(2)बेगम अख्तर कला की किस विधा से सम्बंधित है

(क)नृत्य
(ख)संगीत
(ग)चित्रकला
(घ)नाट्य

(3)ध्रुपद गायिकी के लिए प्रसिद्द घराना है

(क)ग्वालियर घराना
(ख)लखनऊ घराना
(ग)जयपुर घराना
(घ)बनारस घराना

(4)हिंदुस्तानी संगीत का सर्वाधिक प्राचीन घराना है

(क)ग्वालियर घराना
(ख)लखनऊ घराना
(ग)जयपुर घराना
(घ)बनारस घराना

(5)शास्त्रीय संगीत कहाँ से लिया गया है

(क)ऋग्वेद
(ख)सामवेद
(ग)यजुर्वेद
(घ)अर्थववेद

उत्तर
(1)ख
(2)ख
(3)क
(4)क
(5)ख

Wednesday 19 February 2014

Gk in English 74

( 1 ) Delhi was established 

(A ) by Tomars
( B ) by Chauhans
( C ) by Parmars
( D ) by Pratihars

( 2 ) Which of the following was invade India for the first time

(A ) Turk
( B ) Arab
( C ) Mongol
( D ) Afghan

( 3 ) who built the temples at Khajuraho

(A ) Holkar
( B ) Sindhiya
( C ) Chandel
( D ) Bundel

( 4 ) In Which style temple built in Bhubaneswar and Puri

(A ) Nagar
( B ) Besar
( C ) Dravid
( D ) None of the above

( 5 ) Vikramshila University was founded by

(A ) Gopal
( B ) Kumaragupta
( C ) Dharampal
( D ) Mahipal

Answer
( 1 ) a
( 2 ) b
( 3 ) c
( 4 ) a
( 5 ) c

सामान्य ज्ञान 159

(1)दिल्ली नगर की स्थापना की थी

(क)तोमरों ने
(ख)चौहानों ने
(ग)परमारों ने
(घ)प्रतिहारों ने

(2)निम्न में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था

(क)तुर्क
(ख)अरब
(ग)मंगोल
(घ)अफगान

(3)खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था

(क)होल्कर
(ख)सिंधिया
(ग)चंदेल
(घ)बुन्देल

(4)भुवनेश्वर और पूरी के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं

(क)नागर
(ख)बेसर
(ग)द्रविड़
(घ)इनमे से कोई नहीं

(5)विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी

(क)गोपाल
(ख)कुमारगुप्त
(ग)धर्मपाल
(घ)महिपाल

उत्तर
(1)क
(2)ख
(3)ग
(4)क
(5)ग

Tuesday 18 February 2014

रोचक जानकारियां

रोचक जानकारियाँ -->
1. भारत संसार का सबसे
बड़ा अंग्रेजी बोलने वाला (English
speaking) देश है।
2. भारत के बेंगलोर नगर में 1,500 से
भी अधिक सॉफ्टवेयर कंपनियाँ हैं
जिनमें 26,000 से भी अधिक
आईटी प्रोफेसनल्स काम करते हैं। इन
कम्पनियों के निर्यात से रु.22,000
करोड़ की आय होती है।
3. भारत में संसार का सबसे
बड़ा पोस्टल नेटवर्क है जिनके अन्तर्गत
1,50,000 से भी अधिक पोस्ट आफिस हैं।
4. अप्रवासी भारतीयों (NRIs)
की वार्षिक आय लगभग $100
बिलियन है जिसमें से वे लगभग $30
बिलियन भारत भेजते हैं।
5. भारत संसार का सबसे बड़ा आम
उत्पादक देश है तथा संसार में पैदा होने
वाले आम का 50 प्रतिशत से भी अधिक
भारत में ही होता है।
6. भारतीय रेल्वे संसार का सबसे
बड़ा नियोक्ता (employer) है।
7. भारत में प्रतिवर्ष लगभग 800 चलचित्र
बनते हैं, चलचित्रों की यह
संख्या हॉलीवुड को भी निष्प्रभ
करती है।
8. संसार भर में निकाले जाने वाले सोने
का लगभग पाँचवा हिस्सा भारत में
खपता है।
9. यूनाइटेड किंगडम में लगभग 8,500
भारतीय रेस्टॉरेंट्स हैं जो कि वहाँ के
समस्त रेस्टॉरेंट्स का 15% है।
10. भारत संसार का तृतीय सड़क नेटवर्क
है तथा भारत के सड़कों की लम्बाई
19,00,000 मील से भी अधिक है।
11. समस्त संसार की आबादी के 25%
लोग भारत में आरम्भ हुए चार
धर्मों (हिन्दू, बौद्ध, सिक्ख और जैन) के
अनुयायी हैं।
12. भारत में अंग्रेजों के आगमन से पूर्व
भारत संसार का सबसे धनवान देश था

Gk in English 73

( 1 ) India 's highest administrative officer

(A ) the Prime Minister of India
( B ) the Secretary of Defense of India
( C ) Cabinet Secretary of India
( D ) Chief Secretary to the Prime Minister

( 2 )Who is India's first law officer

(A ) The President of India
( B ) the Chief Justice of the Supreme Court
( C ) the Attorney-General of India
( D ) the solicitor General of India

( 3 )  the Attorney-General of India holds office for

(A ) 5 years
( B ) 2 years
( C )Till Prime Minister wishes
( D )Till The President wishes

( 4 ) Leader of Opposition in Lok Sabha by whom is recognized

(A ) by PM
( B ) by the President
( C ) by Speaker
( D ) by opposition MPs

( 5 )  the Speaker of loksabha gives  his resignation to
(A ) The President
( B ) the Prime Minister
( C ) The Vice-President
( D ) The Deputy Speaker

Answer
( 1 ) c
( 2 ) c
( 3 ) d
( 4 ) c
( 5 ) d

सामान्य ज्ञान 158

(1)भारत सरकार का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी होता है

(क)भारत का प्रधानमंत्री
(ख)भारत का रक्षा सचिव
(ग)भारत का मंत्रिमंडलीय सचिव
(घ)प्रधानमंत्री का मुख्य सचिव

(2)भारत का प्रथम विधि अधिकारी होता है

(क)भारत का राष्ट्रपति
(ख)सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायाधीश
(ग)भारत का महान्यायवादी
(घ)भारत का महाधिवक्ता

(3)भारत का महान्यायवादी कब तक पद धारण करता है

(क)5 वर्ष
(ख)2 वर्ष
(ग)प्रधानमंत्री के प्रसाद्पर्यंत
(घ)राष्ट्रपति के प्रसाद्पर्यंत

(4)लोकसभा के विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता किसके द्वारा दी जाती है

(क)प्रधानमंत्री द्वारा
(ख)राष्ट्रपति द्वारा
(ग)लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(घ)विपक्षी दल के सांसदों द्वारा

(5)लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देता है
(क)राष्ट्रपति को
(ख)प्रधानमंत्री को
(ग)उपराष्ट्रपति को
(घ)लोकसभा उपाध्यक्ष को

उत्तर
(1)ग
(2)ग
(3)घ
(4)ग
(5)घ

भारत के राष्ट्रिय उद्यान

भारत के राष्ट्रीय उद्यान
जम्मू कश्मीर:-
दाचीगाम  • हेमिस • किश्तवार • सलीम अली
हिमाचल प्रदेश:-
ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान • पिन घाटी
उत्तराखंड:-
कार्बेट • गंगोत्री • गोविंद • नंदा देवी • राजाजी • फूलों की घाटी
हरियाणा:-
कलेसर • सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश:-
नवाबगंज • दुधवा
राजस्थान:-
दर्राह • मरुभूमि • केवलादेव • रणथंबोर • सरिस्का • माउंट आबू
आंध्र प्रदेश:-
कासु ब्रह्मानन्द रेड्डी • महावीर हरिण वनस्थली • मृगवनी • श्री वेंकटेश्वर
कर्नाटक:
अंशी • बांदीपुर • बनेरघाट • कुदरेमुख • नागरहोल
तमिलनाडु:-
गुइंडी • मन्नार की खाड़ी • इंदिरा गांधी • पलानी पर्वत • मुदुमलाइ • मुकुर्थी
केरल:-
एराविकुलम • मथिकेत्तन शोला • पेरियार • साइलेंट वैली
बिहार:-
वाल्मीकि
झारखंड:-
बेतला • हज़ारीबाग
पश्चिम बंगाल:-
बुक्सा • गोरुमारा • न्योरा घाटी • सिंगालीला • सुंदरवन • जलदापाड़ा
उड़ीसा:-
भीतरकनिका • सिमलीपाल
गुजरात:-
कृष्ण मृग • गिर • कच्छ की खाड़ी • वंस्दा
महाराष्ट्:-र
चांदोली • गुगामल • नवेगाँव • संजय गांधी • ताडोबा
गोआ:-
मोल्लेम
मध्य प्रदेश:-
बांधवगढ • जीवाश्म • कान्हा • माधव • पन्ना • पेंच • संजय • सतपुरा • वन विहार
छत्तीसगढ:-
इंद्रावती • कांगेर घाटी
अरुणाचल प्रदेश:-
मोलिंग • नमदाफा
सिक्किम:-
कंचनजंगा
असम:-
दिबरू-साइखोवा • काज़ीरंगा • मानस • नमेरी • ओरांग
नागालैंड:-
न्टङ्की
मेघालय:-
बलफकरम • नोकरेक
मणिपुर:-
केयबुल लामजाओ • सिरोई
मिजोरम:-
मुर्लेन • फौंगपुइ
अंडमान एवं निकोबार:-
कैम्पबॅल बे • गैलेथिआ • महात्मा गांधी • माउन्ट हैरियट • मिडल बटन द्वीप • नौर्थ बटन द्वीप • रानी झांसी • सैडल पीक • साउथ बटन द्वीप

Monday 17 February 2014

Gk in English 72

( 1 ) What type of Himalayan mountain is

(A ) Block
( B ) fold
( C ) residual
( D ) volcano

( 2 ) what is the former name of the Karakoram mountain range

(A ) K2
( B ) Krishnagiri
( C ) Sagarmatha
( D ) Rakposhi

( 3 ) Sutlej and Kali rivers the central part of the state is called

(A ) Punjab Himalayas
( B ) Kumaon Himalayas
( C ) Assam Himalayas
( D ) Nepal Himalayas

( 4 ) Where is the mountain range Arakanyoma

(A ) Balochistan
( B ) Myanmar
( C ) Nepal
( D ) Thailand

( 5 )Which is the highest peak in India

(A ) Nanda Devi
( B ) Kanchan Janga
( C ) Gaddvin Austin
( D ) Nanga Parbat

Answer
( 1 ) b
( 2 ) b
( 3 ) b
( 4 ) b
( 5 ) c

सामान्य ज्ञान 157

(1)हिमालय पर्वत किस प्रकार का पर्वत है

(क)ब्लॉक
(ख)वलित
(ग)अवशिष्ट
(घ)ज्वालामुखी

(2)काराकोरम पर्वत श्रेणी का पूर्व नाम है

(क)K2
(ख)कृष्णगिरी
(ग)सागरमाथा
(घ)राकपोशी

(3)सतलज व काली नदियों के मध्य का प्रादेशिक भाग कहलाता है

(क)पंजाब हिमालय
(ख)कुमायूं हिमालय
(ग)असम हिमालय
(घ)नेपाल हिमालय

(4)अराकानयोमा पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है

(क)बलूचिस्तान
(ख)म्यांमार
(ग)नेपाल
(घ)थाईलैंड

(5)भारत का सर्वोच्च शिखर है

(क)नंदा देवी
(ख)कंचन जंगा
(ग)गड्विन आस्टिन
(घ)नंगा पर्वत

उत्तर
(1)ख
(2)ख
(3)ख
(4)ख
(5)ग

Sunday 16 February 2014

लोक नृत्य

1.कथक - उत्तर भारत
2.बांस नृत्य- मिज़ोरम
3. गरबा नृत्य - गुजरात
4. डांडिया रास - गुजरात
5. गिद्धा, परहौन- हिमाचल प्रदेश
6. भरतनाटयम- तमिलनाडु
7. ओडिसी - ओडिशा
8. कुचिपुड़ी - आंध्र प्रदेश
9. वन्गुला लाहो-मेघालय
10. यक्षगान- कर्नाटक
11. पंडवानी, लोटा - मध्यप्रदेश
12. जट जटिन,  लगुई - बिहार और झारखंड
13. घूमर- राजस्थान
14. कथकली, मोहनिअटम- केरल
15. मणिपुरी - मणिपुर

Gk in English 71

( 1 ) Which of the following export of agricultural products from India earn the highest foreign currency

(A ) Tea
( B ) Coffee
( C ) Cotton
( D ) basmati rice

( 2 ) The state is the largest producer of wheat in India

(A ) Punjab
( B ) Uttar Pradesh
( C ) Haryana
( D ) Bihar

( 3 ) The state is the largest producer of tobacco in India

(A ) Tamil Nadu
( B ) Assam
( C ) Andhra Pradesh
( D ) Karnataka

( 4 ) Madhya Pradesh is the largest producer

(A ) of cotton
( B ) of oilseeds
( C ) pulses
( D ) maize

( 5) The Golden Revolution is related to whom

( A) production of silk
( B ) in Horticulture
( C ) from bee keeping
( D ) wheat production

Answer
( 1 ) d
( 2 ) b
( 3 ) c
( 4 ) c
( 5 ) b

सामान्य ज्ञान 156

(1)निम्न मे से किस कृषि उत्पाद के निर्यात से भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करता है

(क)चाय
(ख)कहवा
(ग)कपास
(घ)बासमती चावल

(2)भारत में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है

(क)पंजाब
(ख)उत्तर प्रदेश
(ग)हरियाणा
(घ)बिहार

(3) भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है

(क)तमिलनाडु
(ख)असम
(ग)आन्ध्र प्रदेश
(घ)कर्नाटक

(4)मध्य प्रदेश विशालतम उत्पादक है

(क)कपास का
(ख)तिलहन का
(ग)दलहन का
(घ)मक्का का

(5)स्वर्णिम क्रांति किससे सम्बंधित है

(क)रेशम उत्पादन से
(ख)उद्यान कृषि से
(ग)मधुमक्खी पालन से
(घ)गेंहू उत्पादन से

उत्तर
(1)
(2)ख
(3)ग
(4)ग
(5)ख

Saturday 15 February 2014

Gk in English 70

( 1 ) Who won the Irani Trophy cricket tournament 2013-14

(A ) Rest of India
( B ) Mumbai
( C ) Karnataka
( D ) Rajasthan

( 2) The Penguin decided to withdraw of the disputes book ,which is

(A ) The Hinduj' An History '
( B ) The Hinduj'An Alternative Drama '
( C ) The Hinduj'An Alternative History '
( D ) The Hinduj'An Alternative World'

( 3 ) Which two states in the Interim Budget plans to bring the railway map

(A ) Arunachal Pradesh and Meghalaya
( B ) Arunachal Pradesh and Mizoram
( C ) Arunachal Pradesh and Nagaland
( D ) Mizoram and Meghalaya

( 4 ) Which Olympic Association was Unsuspend by International Olympic Committee

( A) The Indian Olympic Association
( B ) Pakistan Olympic Association
( C ) Sri Lanka Olympic Association
( D ) Bangladesh Olympic Association

( 5 ) Which state in the country has become the first state to achieve 100 percent sanitation

(A ) Assam
( B ) Meghalaya
( C ) Sikkim
( D ) Nagaland

( 6 ) Which state became the first state to impose legal restrictions on smoked tobacco articles

(A ) Assam
( B ) Meghalaya
( C ) Sikkim
( D ) Nagaland

Answer
( 1 ) c
( 2 ) c
( 3 ) a
( 4 ) a
( 5 ) c
( 6 ) a