Sunday 20 April 2014

सामान्य ज्ञान 190

(1)टिहरी बांध किस राज्य में स्थित है

(क)उत्तर प्रदेश
(ख)हिमाचल प्रदेश
(ग)उत्तराखंड
(घ)जम्मू और कश्मीर

(2)कोयना बांध किस राज्य में स्थित है

(क)उत्तर प्रदेश
(ख)आन्ध्रप्रदेश
(ग)उत्तराखंड
(घ)महाराष्ट्र

(3) थीन बांध किस नदी पर बना है

(क)रावी
(ख)व्यास
(ग)सतलज
(घ)गंगा

(4)अलमाटी बांध किस नदी पर बना है

(क)कृष्णा
(ख)गोदावरी
(ग)कावेरी
(घ)नर्मदा

(5)तुंगभद्र बांध किस राज्य स्थित  है

(क)कर्नाटक
(ख)आन्ध्र प्रदेश
(ग)तमिलनाडु
(घ)केरल

उत्तर
(1)ग
(2)घ
(3)क
(4)क
(5)क

Thursday 17 April 2014

सामान्य ज्ञान 189

(1)ह्यूमरस हड्डी कहाँ पाई जाती है

(क)जांघ
(ख)पिंडली
(ग)उपरी भुजा
(घ)अग्र भुजा

(2)शरीर की सबसे मजबूत हड्डी होती है

(क)जांघ में
(ख)जबड़े में
(ग)भुजा में
(घ)गर्दन में

(3)नवजात शिशु में हड्डियों की संख्या होती है

(क)206
(ख)300
(ग)250
(घ)230

(4)टिबिया नामक हड्डी कहाँ पाई जाती है

(क)टांग में
(ख)जबड़े में
(ग)भुजा में
(घ)गर्दन मे

(5)मनुष्य के शरीर  की कौन सी हड्डी सबसे लम्बी होती है

(क)जांघ
(ख)जबड़े
(ग)भुजा
(घ)गर्दन

उत्तर
(1)ग
(2)ख
(3)ख
(4)क
(5)

Wednesday 16 April 2014

सामान्य ज्ञान 188

(1)निम्न मे से कौन धात्विक खनिज है

(क)हीरा
(ख)सोना
(ग)कोयला
(घ)जिप्सम

(2)एशिया का सबसे बड़ा लौह इस्पात उत्पादक देश है

(क)भारत
(ख)जापान
(ग)चीन
(घ)इंडोनेशिया

(3)मेसाबी रेंज किससे सम्बंधित है

(क)लौह अयस्क
(ख)पेट्रोलियम
(ग)कोयला
(घ)सोना

(4)विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

(क)भारत
(ख)कनाडा
(ग)मैक्सिको
(घ)अमेरिका

(5)विश्व का सबसे बड़ा कोबाल्ट उत्पादक देश है
(क)भारत
(ख)कनाडा
(ग)मैक्सिको
(घ)जायरे

उत्तर
(1)ख
(2)ख
(3)क
(4)ग
(5)घ

सामान्य ज्ञान 187

(1)भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या है

(क)18
(ख)21
(ग)24
(घ)25

(2)निम्न में से किस राज्य में उच्च न्यायलय नहीं है

(क)मणिपुर
(ख)मेघालय
(ग)त्रिपुरा
(घ)नागालैंड

(3)भारत के किस केंद्र प्रशाषित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायलय है

(क)चंडीगढ़
(ख)दिल्ली
(ग)पाण्डिचेरी
(घ)अन्डमान व निकोबार द्वीप

(4)गोवा किस राज्य के उच्च न्यायलय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है

(क)महाराष्ट्र
(ख)कर्नाटक
(ग)आंध्रप्रदेश
(घ)केरल

(5)राजस्थान का उच्च न्यायलय कहाँ स्थित है

(क)जयपुर
(ख)अजमेर
(ग)जोधपुर
(घ)कोटा

उत्तर

(1)ग
(2)घ
(3)ख
(4)क
(5)ग

Monday 14 April 2014

सामान्य ज्ञान 186

(1)राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन सा है

(क)विधान परिषद्
(ख)विधान सभा
(ग)लोकसभा
(घ)राज्यसभा

(2)किस राज्य में विधान परिषद् की सदस्य संख्या सबसे अधिक है

(क)जम्मू और कश्मीर
(ख)महाराष्ट्र
(ग)उत्तर प्रदेश
(घ)बिहार

(3)विधानपरिषद के सदस्य कितने वर्ष के लिए निर्वाचित होते हैं

(क)2 वर्ष
(ख)4 वर्ष
(ग)5 वर्ष
(घ)6 वर्ष

(4) विधानपरिषद के सदस्य की न्यूनतम आयु सीमा क्या है

(क)21 वर्ष
(ख)25 वर्ष
(ग )30 वर्ष
(घ)35 वर्ष

(5)विधानपरिषद की वर्ष में कम से कम कितनी बैठकें होनी आवश्यक है

(क)1
(ख)2
(ग)3
(घ)4

उत्तर

(1)क
(2)ग
(3)घ
(4)ग
(5)ख