Tuesday 21 January 2014

सामान्य ज्ञान 123

(1)मौलिक अधिकारों की संरक्षक हैं

(क)न्यायपालिका
(ख)मंत्रिमंडल
(ग)संसद
(घ)राष्ट्रपति

(2)मौलिक अधिकारों के निलंबन का आदेश कौन दे सकता है

(क)सर्वोच्च न्यायलय
(ख)प्रधानमंत्री
(ग)राष्ट्रपति
(घ)संसद

(3)मूल अधिकारों को प्रवर्तित करने की शक्ति किसे प्राप्त है

(क)संसद को
(ख)राष्ट्रपति को
(ग)सर्वोच्च व उच्च न्यायलय को
(घ)किसी को नहीं

(4)समानता का अधिकार किन अनुच्छेदों में दिया गया है

(क)5 से 9
(ख)9 से 14
(ग)14 से 18
(घ)19 से 22

(5)समानता का अधिकार भारतियों के लिए सुनिश्चित करता है

(क)आर्थिक समानता
(ख)धार्मिक समानता
(ग)सामाजिक समानता
(घ)उपयुक्त सभी

उत्तर

(1)क
(2)ग
(3)ग
(4)ग
(5)

No comments:

Post a Comment