Friday 2 May 2014

सामान्य ज्ञान 191

(1)जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है

(क)5 वर्ष
(ख)6 वर्ष
(ग)7 वर्ष
(घ)8 वर्ष

(2)संविधान की धारा 370 किस राज्य पर लागु होती है

(क)हिमाचल प्रदेश
(ख)जम्मू-कश्मीर
(ग)असम
(घ)सिक्किम

(3) जम्मू-कश्मीर का 'सदर-ए-रियासत' पदनाम बदल कर कब राज्यपाल कर दिया गया

(क)1949
(ख)1950
(ग)1965
(घ)1973

(4)संघ सरकार निम्न में कौन सा आपातकाल जम्मू कश्मीर पर लागु नहीं कर सकती है

(क)राष्ट्रीय आपातकाल
(ख)वित्तीय आपातकाल
(ग)राष्ट्रपति शाषन
(घ)उपयुक्त सभी

(5) जम्मू-कश्मीर के संविधान में संशोधन का अधिकार किसे है

(क)राज्य विधानमंडल
(ख)संसद
(ग)राष्ट्रपति
(घ)किसी को नहीं

उत्तर
(1)ख
(2)ख
(3)ग
(4)ख
(5)क

Sunday 20 April 2014

सामान्य ज्ञान 190

(1)टिहरी बांध किस राज्य में स्थित है

(क)उत्तर प्रदेश
(ख)हिमाचल प्रदेश
(ग)उत्तराखंड
(घ)जम्मू और कश्मीर

(2)कोयना बांध किस राज्य में स्थित है

(क)उत्तर प्रदेश
(ख)आन्ध्रप्रदेश
(ग)उत्तराखंड
(घ)महाराष्ट्र

(3) थीन बांध किस नदी पर बना है

(क)रावी
(ख)व्यास
(ग)सतलज
(घ)गंगा

(4)अलमाटी बांध किस नदी पर बना है

(क)कृष्णा
(ख)गोदावरी
(ग)कावेरी
(घ)नर्मदा

(5)तुंगभद्र बांध किस राज्य स्थित  है

(क)कर्नाटक
(ख)आन्ध्र प्रदेश
(ग)तमिलनाडु
(घ)केरल

उत्तर
(1)ग
(2)घ
(3)क
(4)क
(5)क

Thursday 17 April 2014

सामान्य ज्ञान 189

(1)ह्यूमरस हड्डी कहाँ पाई जाती है

(क)जांघ
(ख)पिंडली
(ग)उपरी भुजा
(घ)अग्र भुजा

(2)शरीर की सबसे मजबूत हड्डी होती है

(क)जांघ में
(ख)जबड़े में
(ग)भुजा में
(घ)गर्दन में

(3)नवजात शिशु में हड्डियों की संख्या होती है

(क)206
(ख)300
(ग)250
(घ)230

(4)टिबिया नामक हड्डी कहाँ पाई जाती है

(क)टांग में
(ख)जबड़े में
(ग)भुजा में
(घ)गर्दन मे

(5)मनुष्य के शरीर  की कौन सी हड्डी सबसे लम्बी होती है

(क)जांघ
(ख)जबड़े
(ग)भुजा
(घ)गर्दन

उत्तर
(1)ग
(2)ख
(3)ख
(4)क
(5)

Wednesday 16 April 2014

सामान्य ज्ञान 188

(1)निम्न मे से कौन धात्विक खनिज है

(क)हीरा
(ख)सोना
(ग)कोयला
(घ)जिप्सम

(2)एशिया का सबसे बड़ा लौह इस्पात उत्पादक देश है

(क)भारत
(ख)जापान
(ग)चीन
(घ)इंडोनेशिया

(3)मेसाबी रेंज किससे सम्बंधित है

(क)लौह अयस्क
(ख)पेट्रोलियम
(ग)कोयला
(घ)सोना

(4)विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

(क)भारत
(ख)कनाडा
(ग)मैक्सिको
(घ)अमेरिका

(5)विश्व का सबसे बड़ा कोबाल्ट उत्पादक देश है
(क)भारत
(ख)कनाडा
(ग)मैक्सिको
(घ)जायरे

उत्तर
(1)ख
(2)ख
(3)क
(4)ग
(5)घ

सामान्य ज्ञान 187

(1)भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या है

(क)18
(ख)21
(ग)24
(घ)25

(2)निम्न में से किस राज्य में उच्च न्यायलय नहीं है

(क)मणिपुर
(ख)मेघालय
(ग)त्रिपुरा
(घ)नागालैंड

(3)भारत के किस केंद्र प्रशाषित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायलय है

(क)चंडीगढ़
(ख)दिल्ली
(ग)पाण्डिचेरी
(घ)अन्डमान व निकोबार द्वीप

(4)गोवा किस राज्य के उच्च न्यायलय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है

(क)महाराष्ट्र
(ख)कर्नाटक
(ग)आंध्रप्रदेश
(घ)केरल

(5)राजस्थान का उच्च न्यायलय कहाँ स्थित है

(क)जयपुर
(ख)अजमेर
(ग)जोधपुर
(घ)कोटा

उत्तर

(1)ग
(2)घ
(3)ख
(4)क
(5)ग

Monday 14 April 2014

सामान्य ज्ञान 186

(1)राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन सा है

(क)विधान परिषद्
(ख)विधान सभा
(ग)लोकसभा
(घ)राज्यसभा

(2)किस राज्य में विधान परिषद् की सदस्य संख्या सबसे अधिक है

(क)जम्मू और कश्मीर
(ख)महाराष्ट्र
(ग)उत्तर प्रदेश
(घ)बिहार

(3)विधानपरिषद के सदस्य कितने वर्ष के लिए निर्वाचित होते हैं

(क)2 वर्ष
(ख)4 वर्ष
(ग)5 वर्ष
(घ)6 वर्ष

(4) विधानपरिषद के सदस्य की न्यूनतम आयु सीमा क्या है

(क)21 वर्ष
(ख)25 वर्ष
(ग )30 वर्ष
(घ)35 वर्ष

(5)विधानपरिषद की वर्ष में कम से कम कितनी बैठकें होनी आवश्यक है

(क)1
(ख)2
(ग)3
(घ)4

उत्तर

(1)क
(2)ग
(3)घ
(4)ग
(5)ख

Sunday 30 March 2014

सामान्य ज्ञान 185

(1)भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादक राज्य है

(क)उत्तर प्रदेश
(ख)पंजाब
(ग)बिहार
(घ)महाराष्ट्र

(2)उस खाद्यान्न का नाम बताईये जो भारत में सर्वाधिक उपज देती है

(क)गेहूं
(ख)चावल
(ग)मक्का
(घ)बाजरा

(3)भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है

(क)उत्तर प्रदेश
(ख)पंजाब
(ग)गुजरात
(घ)महाराष्ट्र

(4)काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है

(क)केरल
(ख)पंजाब
(ग)बिहार
(घ)महाराष्ट्र

(5)रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है

(क)कर्नाटक
(ख)पंजाब
(ग)बिहार
(घ)महाराष्ट्र

उत्तर
(1)क
(2)ख
(3)ग
(4)क
(5)क

Wednesday 26 March 2014

सामान्य ज्ञान 184

(1)प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है

(क)21 वर्ष
(ख)25 वर्ष
(ग)35 वर्ष
(घ)30 वर्ष

(2)प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे

(क)चंद्रशेखर
(ख)चौधरी चरण सिंह
(ग)आइ.के.गुजराल
(घ)मोरराजी देसाई

(3)भारत के प्रधानमंत्री

(क)नियुक्त होते है
(ख)निर्वाचित होते हैं
(ग)मनोनित होते हैं
(घ)चयनित होते हैं

(4) भारत के प्रधानमंत्री का पद है

(क)परंपरा पर आधारित
(ख)संसद द्वारा सृजित
(ग)संविधान द्वारा सृजित
(घ)राष्ट्रपति द्वारा सृजित

(5)संघीय मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है

(क)राष्ट्रपति
(ख)प्रधानमंत्री
(ग)गृहमंत्री
(घ)लोकसभा अध्यक्ष

उत्तर
(1)ख
(2)घ
(3)क
(4)ग
(5)

Monday 24 March 2014

सामान्य ज्ञान 183

(1)संथाल विद्रोह के नेता थे

(क)सिद्धू व कान्हू
(ख)बिरसा मुंडा
(ग)शम्भू देन
(घ)जात्रा भगत

(2)अहोम विद्रोह 1828 के नेता थे

(क)गोमधर कुवंर
(ख)तिरुत सिंह
(ग)बिरसा मुंडा
(घ)मुसलियर

(3)आनंद मठ मे किस विद्रोह को आधार बनाया गया है

(क)सन्यासी विद्रोह
(ख)पागलपंथी विद्रोह
(ग)नील आन्दोलन
(घ)पावना विद्रोह

(4)मोपला विद्रोह के नेता थे

(क)मुसलियर
(ख)टीटू  मीर
(ग)मीर अली
(घ)सैयद अली

(5)भारत में ट्रेड युनियन आन्दोलन के जन्मदाता थे

(क)एन.एम.राय
(ख)एन.एम.जोशी
(ग)बी.पी.वाडिया
(घ)महात्मा गाँधी

उत्तर
(1)क
(2)क
(3)क
(4)क
(5)ख

Monday 17 March 2014

सामान्य ज्ञान 182

(1)निम्न में से कौन सा सूफी सिलसिला संगीत के विरुद्ध था

(क)चिश्ती
(ख)नक्शबंदी
(ग)सुहरावर्दी
(घ)कादिरी

(2)भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक लोकप्रियता मिली

(क)चिश्ती
(ख)नक्शबंदी
(ग)सुहरावर्दी
(घ)कादिरी

(3)दारा शिकोह ने किस नाम से उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था

(क)अल-फ़िहरिश्त
(ख)किताब-उल-बयां
(ग)सिर्र-ए-अकबर
(घ)मज्म-उल-बहरीन

(4)सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके काल में राजस्थान आए थे

(क)महाराणा प्रताप
(ख)राणा सांगा
(ग)राणा कुम्भा
(घ)पृथ्वी राज चौहान

(5)सलीम चिश्ती रहते थे

(क)अजमेर में
(ख)दिल्ली में
(ग)आगरा में
(घ)फ़तेहपुर सिकरी में

उत्तर
(1)ख
(2)क
(3)ग
(4)घ
(5)घ

Sunday 16 March 2014

सामान्य ज्ञान 181

(1)नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है

(क)अम्ल
(ख)भस्म
(ग)क्षार
(घ)लवण

(2)अम्लीय घोल का PH मान होता है

(क)7
(ख)7 से कम
(ग)7 से अधिक
(घ)14

(3)दूध का PH मान होता है

(घ)14
(क)6.1
(ख)6.3
(ग)6.6
(घ)7.4

(4)उदासीन घोल का PH मान होता है

(क)7
(ख)7 से कम
(ग)7 से अधिक
(घ)14

(5)जल में घुलनशील भस्म को कहते है

(क)अम्ल
(ख)लवण
(ग)क्षार
(घ)इनमे से कोई नहीं

उत्तर
(1)क
(2)ख
(3)ग
(4)क
(5)ग

Saturday 15 March 2014

सामान्य ज्ञान 180

(1)मूल संविधान में संघ सूचि में वर्तमान में कितने विषय है

(क)94
(ख)97
(ग)98
(घ)99

(2)पंचायती राज विषय है

(क)समवर्ती सूची
(ख)संघ सूची
(ग)राज्य सूची
(घ)इनमे से कोई नहीं

(3)भूमि सुधार के विषय है

(क)समवर्ती सूची
(ख)संघ सूची
(ग)राज्य सूची
(घ)इनमे से कोई नही

(4)सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक बीमा विषय है

(क)समवर्ती सूची
(ख)संघ सूची
(ग)राज्य सूची
(घ)इनमे से कोई नही

(5)समवर्ती सूची का विषय है

(क)समाचार पत्र
(ख)परिवार नियोजन
(ग)कारखाना
(घ)लोक स्वास्थ्य

उत्तर

(1)घ
(2)ग
(3)ग
(4)क
(5)क

Friday 14 March 2014

सामान्य ज्ञान 179

(1)"दिल्ली अभी दूर है" किसका कथन है

(क)अमीर खुसरो
(ख)निजामुद्दीन औलिया
(ग)मिर्जा ग़ालिब
(घ)सलीम चिश्ती

(2)किसने कहा था "पुनः वेदों की ओर लोटें"

(क)ज्योतिबा फुले
(ख)राजा राम मोहन राय
(ग)स्वामी विवेकानंद
(घ)स्वामी दयानंद सरस्वती

(3)नानक देव जी का जन्म कब हुआ था

(क)1459 ई.
(ख)1469 ई.
(ग)1456 ई.
(घ)1499 ई.

(4)पैगम्बर मुहम्मद का जन्म कब हुआ था

(क)459 ई.
(ख)469 ई.
(ग)570 ई.
(घ)622 ई.

(5)कौन सा स्थान गौतम बुद्ध से सम्बंधित नहीं है

(क)सारनाथ
(ख)पावापुरी
(ग)बोधगया
(घ)कुशीनगर

उत्तर
(1)ख
(2)घ
(3)ख
(4)ग
(5)ख

Thursday 13 March 2014

सामान्य ज्ञान 178

(1)किस राज्य में सर्वाधिक राष्ट्रिय राजमार्ग है

(क)आ.प्रदेश
(ख)उत्तर प्रदेश
(ग)महाराष्ट्र
(घ)राजस्थान

(2)कौन सा राष्ट्रिय राजमार्ग सर्वाधिक लम्बा है

(क) NH 5
(ख) NH 7
(ग) NH 11
(घ) NH 3

(3)ग्रैंड ट्रंक रोड से सम्बंधित राष्ट्रीय राजमार्ग है

(क)NH 1व NH 2
(ख) NH 2 व NH 3
(ग) NH 3 NH 4
(घ) NH 5 NH 6

(4)कोंकण रेलवे जोडती है

(क)गोवा और मंगलूर को
(ख)रोहा और मंगलूर को
(ग)कन्याकुमारी और मंगलूर को
(घ)मुंबई और मंगलूर को

(5)निम्न में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है

(क)हुबली
(ख)अहमदाबाद
(ग)जयपुर
(घ)गोरखपुर

उत्तर
(1)ख
(2)ख
(3)क
(4)ख
(5)ख

Wednesday 12 March 2014

सामान्य ज्ञान 177

(1)चारमीनार मंदिर का निर्माण किसने करवाया था

(क)हैदर अली
(ख)टीपू सुल्तान
(ग)कुली कुतुबशाह
(घ)औरंगजेब

(2)मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है

(क)मदुरै
(ख)महाबलीपुरम
(ग)चेन्नई
(घ)पूरी

(3)बहमनी राज्य को किसने चरमोत्कर्ष पर पहुँचाया

(क)अल्लाउद्दीन हुसैन
(ख)महमूद गवां
(ग)ताजुद्दीन फिरोज
(घ)इनमे से कोई नहीं

(4)महमूद बेगडा की राज्य का सुल्तान था

(क)मालवा
(ख)गुजरात
(ग)खानदेश
(घ)बीजापुर

(5)खानदेश का संस्थापक कौन था

(क)अल्लाउद्दीन हुसैन
(ख)महमूद गवां
(ग)ताजुद्दीन फिरोज
(घ)मालिक रजा फारुखी

उत्तर
(1)ग
(2)क
(3)ख
(4)ख
(5)घ

Thursday 6 March 2014

सामान्य ज्ञान 176

(1)मगध राज्य की प्रथम राजधानी थी

(क)पाटलिपुत्र
(ख)वैशाली
(ग)राजगृह
(घ)चंपा

(2)सोलह महाजनपद की सूचि उपलब्ध है

(क)महाभारत में
(ख)अन्गुतर निकाय में
(ग)छान्दोग्य निकाय में
(घ)संयुक्त निकाय में

(3)प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस सदी में हुआ

(क)चौथी सदी ईसा पूर्व
(ख)पांचवी सदी ईसा पूर्व
(ग)छठी सदी ईसा पूर्व
(घ)दूसरी सदी ईसा पूर्व

(4)उज्जैन का प्राचीन नाम था

(क)अवंतिका
(ख)तक्षशिला
(ग)गरिब्रिज
(घ)इन्द्रप्रस्थ

(5)नन्द वंश का संस्थापक था

(क)महापदम्नंद
(ख)कालाशोक
(ग)घनानंद
(घ)नागार्जुन

उत्तर

(1)ग
(2)ख
(3)ग
(4)क
(5)क

Wednesday 5 March 2014

सामान्य ज्ञान 175

(1)ईद-उल-जुहा किसकी याद में मनाया जाता है

(क)पैगम्बर मोहम्मद
(ख)हजरत इब्राहीम
(ग)हजरत अली
(घ)हजरत अबुवक्र

(2)लट्ठमार होली खेली जाती है

(क)आगरा में
(ख)जयपुर में
(ग)मथुरा में
(घ)पटना में

(3)सरहुल पर्व का सम्बंध किस राज्य से है

(क)झारखण्ड
(ख)मणिपुर
(ग)हिमाचल प्रदेश
(घ)केरल

(4)ओणम किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है

(क)केरल
(ख)तमिलनाडु
(ग)कर्णाटक
(घ)आंध्रप्रदेश

(5)पोंगल किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है

(क)केरल
(ख)तमिलनाडु
(ग)कर्णाटक
(घ)आंध्रप्रदेश

उत्तर

(1)ख
(2)ग
(3)क
(4)क
(5)

Tuesday 4 March 2014

सामान्य ज्ञान 174

(1)भारत की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई है

(क)2933 कि.मी.
(ख)3214 कि.मी
(ग)3124 कि.मी
(घ)2399 कि.मी

(2)भारत की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई है

(क)2933 कि.मी.
(ख)3214 कि.मी
(ग)3124 कि.मी
(घ)2399 कि.मी

(3)भारत के कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं

(क)7
(ख)9
(ग)11
(घ)5

(4)भारत किस गोलार्ध में स्थित है

(क)उत्तरी और पूर्वी
(ख)उत्तरी और पश्चिमी
(ग)दक्षिणी और पूर्वी
(घ)दक्षिणी और पश्चिमी

(5)किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करती है

(क)मध्य प्रदेश
(ख)हरियाणा
(ग)उत्तर प्रदेश
(घ)महाराष्ट्र

उत्तर
(1)ख
(2)क
(3)ख
(4)क
(5)ग

Monday 3 March 2014

सामान्य ज्ञान 173

(1)किस पशु के अवशेष सिन्धु घाटी स्थलों में प्राप्त नहीं हुए

(क)गाय
(ख)शेर
(ग)घोड़ा
(घ)हाथी

(2) किस धातु के प्रमाण सिन्धु घाटी स्थलों में प्राप्त नहीं हुए

(क)सोना
(ख)चाँदी
(ग)लोहा
(घ)तांबा

(3)हडप्पा कालीन स्थल मांडा कहाँ है

(क)राजस्थान
(ख)गुजरात
(ग)जम्मू और कश्मीर
(घ)हरियाणा

(4) किस फसल के अवशेष सिन्धु घाटी स्थलों में प्राप्त नहीं हुए

(क)गेंहू
(ख)दाल
(ग)चावल
(घ)जौ

(5)निम्न में से कौन सा हडप्पा कालीन स्थल गुजरात है

(क)लोथल
(ख)कालीबंगा
(ग)राखिगढ़ी
(घ)रोपड़

उत्तर
(1)क
(2)ग
(3)ग
(4)ख
(5)

Sunday 2 March 2014

सामान्य ज्ञान 172

(1)गैसीय तत्वों में सबसे भारी गैस है

(क)जियोन
(ख)आर्गन
(ग)हीलियम
(घ)रेडोन

(2)सफ़ेद सोना किसे कहा जाता है

(क)टिन
(ख)चाँदी
(ग)प्लेटिनम
(घ)टैटेनियम

(3)सबसे उत्तम कोटि का कोयला होता है

(क)पीट कोयला
(ख)लिग्नाईट कोयला
(ग)बिटुमनिस कोयला
(घ)एन्थ्रासाईट कोयला

(4)एसिटिक अम्ल निम्न में से किसमें होता है

(क)सिरका
(ख)संतरा
(ग)निम्बू
(घ)टमाटर

(5)खाने के सोडा का रासायनिक नाम है

(क)सोडियम क्लोराइड
(ख)सोडियम बाई कार्बोनेट
(ग) सोडियम  कार्बोनेट
(घ)सोडियम हाइड्रोक्साइड

उत्तर
(1)घ
(2)ग
(3)घ
(4)क
(5)

Friday 28 February 2014

सामान्य ज्ञान 171

(1)ह्रदय का प्रथम प्रतिस्थापन किसने किया था

(क)विलियम हार्वे
(ख)लुई पाश्चर
(ग)क्रिश्चियन बनार्ड
(घ)होफ्किंस

(2)DNA संरचना को सर्वप्रथम  किसने रेखांकित किया

(क)मेघनाथ साहा
(ख)वाटसन व क्रिक
(ग)स्टीफन हॉकिंग
(घ)मेंडल

(3)रेबीज के टीके की खोज किसने की

(क)जेनर
(ख)पाश्चर
(ग)ए.फ्लेमिंग
(घ)लिस्टर

(4)पेनिसिलिन की खोज किसने की

(क)जेनर
(ख)पाश्चर
(ग)ए.फ्लेमिंग
(घ)लिस्टर

(5)चेचक के टीके की खोज किसने की

(क)जेनर
(ख)पाश्चर
(ग)ए.फ्लेमिंग
(घ)लिस्टर

उत्तर

(1)ग
(2)ख
(3)ख
(4)ग
(5)

Thursday 27 February 2014

सामान्य ज्ञान 170

(1)पृथ्वी को कितने समय कटिबन्धों में बांटा जा सकता है

(क)2
(ख)12
(ग)24
(घ)64

(2)अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहलाती है

(क)0° अक्षांश
(ख)0°देशांतर
(ग)180°अक्षांश
(घ)180°देशांतर

(3)यदि दो स्थानों के मध्य समय का अंतर 2 घंटा 20 मिनट  है तो देशांतर का अंतर होगा

(क)15°
(ख)30°
(ग)35°
(घ)45°

(4)ग्रीनविच किस देश में है

(क)ऑस्ट्रेलिया
(ख)अमेरिका
(ग)कनाडा
(घ)इंग्लैंड

(5)एक देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय में कितने समय का अंतर होता है

(क)2 मिनट
(ख)4 मिनट
(ग)5 मिनट
(घ)10 मिनट

उत्तर
(1)ग
(2)घ
(3)ग
(4)घ
(5)ख

सामान्य ज्ञान 169

(1) शीतकालीन ओलंपिक कहाँ संपन्न हुए

(क)लन्दन
(ख)सोची
(ग)इचियोंग
(घ)टोकियो

(2) हीरो हॉकी इंडिया लीग प्रतियोगिता-2014 का खिताब किसने जीता

(क) जेपी पंजाब वारियर्स
(ख) रांची राइनोज
(ग)मुंबई मैजिशियन
(घ) दिल्ली वेवराइडर्स

(3)किस सेनाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

(क)जल सेनाध्यक्ष
(ख)वायु सेनाध्यक्ष
(ग)थल सेनाध्यक्ष
(घ)किसी ने नहीं

(4) 22वां विश्व पुस्तक मेला कहाँ आयोजित हुआ

(क)दिल्ली
(ख)जयपुर
(ग)पटना
(घ)मुंबई

(5)किस  राज्य को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2012-13 से सम्मानित किया गया

(क)जम्मू और कश्मीर
(ख)हिमाचल प्रदेश
(ग)राजस्थान
(घ)सिक्किम

उत्तर
(1)ख
(2)घ
(3)ग
(4)क
(5)

Wednesday 26 February 2014

सामान्य ज्ञान 168

(1)गुप्त किसके सामंत थे

(क)मोर्यों के
(ख)कुषाणों के
(ग)सातवाहनों के
(घ)हूणों के

(2)गुप्त वंश का संस्थापक था

(क)घटोत्कच
(ख)चन्द्रगुप्त प्रथम
(ग)श्री गुप्त
(घ)समुद्रगुप्त

(3)अजंता कलाकृतियाँ किससे सम्बंधित है

(क)हडप्पा काल
(ख)गुप्त काल
(ग)मोर्य काल
(घ)बुद्ध काल

(4)फाह्यान किसके काल में भारत आया था

(क)हर्षवर्धन
(ख)चन्द्रगुप्त प्रथम
(ग)चन्द्रगुप्त द्वितीय
(घ)अशोक

(5)किस गुप्तकालीन शाषक को कविराज कहा गया है

(क)चन्द्रगुप्त प्रथम
(ख)चन्द्रगुप्त द्वितीय
(ग)समुद्रगुप्त
(घ)श्री गुप्त

उत्तर
(1)ख
(2)ग
(3)ख
(4)ग
(5)ग

Tuesday 25 February 2014

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। 28 फरवरी सन् 1928 को सर सीवी रमन ने अपनी खोज की घोषणा की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य तरुण विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। इस दिन सभी विज्ञान संस्थानों, जैसे राष्ट्रीय एवं अन्य विज्ञान प्रयोगशालाएं, विज्ञान अकादमियों, स्कूल और कॉलेज तथा प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों से संबंधित प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। महत्त्वपूर्ण आयोजनों में वैज्ञानिकों के भाषण, निबंध, लेखन, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान प्रदर्शनी, सेमिनार तथा संगोष्ठी इत्यादि सम्मिलित हैं। विज्ञान के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राष्ट्रीय एवं दूसरे पुरस्कारों की घोषणा भी की जाती है। विज्ञान की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए विशेष पुरस्कार भी रखे गए हैं।

सामान्य ज्ञान 167

(1)प्रेस की आजादी की व्यवस्था किस अनुच्छेद में अंतर्निहित है

(क) 19(1)अ
(ख) 19(2)अ
(ग) 19(1)ब
(घ)19(1)द

(2)स्वतंत्रता का अधिकार किन अनुच्छेदों में वर्णित है

(क)अनुच्छेद 19से 22
(ख) अनुच्छेद 14 से 18
(ग) अनुच्छेद 23 से 24
(घ) अनुच्छेद 24 से 28

(3)संविधान के किन अनुच्छेदों में शोषण के विरुद्ध अधिकार वर्णित है

(क)अनुच्छेद 19से 22
(ख) अनुच्छेद 14 से 18
(ग) अनुच्छेद 23 से 24
(घ) अनुच्छेद 24 से 28

(4)धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है

(क)अनुच्छेद 19से 22
(ख) अनुच्छेद 14 से 18
(ग) अनुच्छेद 23 से 24
(घ) अनुच्छेद 25से 30

(5)मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बंधित है

(क)अनुच्छेद 19
(ख) अनुच्छेद 14
(ग) अनुच्छेद 23
(घ) अनुच्छेद 24

उत्तर

(1)क
(2)क
(3)
(4)घ
(5)

Monday 24 February 2014

नई नियुक्तियां

नई नियुक्तियों की सूची

1 . सुशील कोइराला नेपाल के नए प्रधानमंत्री बन गए . उन्होंने खिलराज  रिग्मी जगह ली

2 . सत्य   नदेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ  के रूप में नियुक्त किये गए

3 . आर.के.तिवारी सीबीडीटी के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए

4 . एन रामचंद्रन को भारतीय ओलंपिक संघ ( आईओए ) का अध्यक्ष चुना गया.

5 . न्यायमूर्ति अशोक  कुमार माथुर 7 वीं केन्द्रीय वेतन आयोग के प्रमुख नियुक्त हुए

6 . हरीश  रावत उत्तराखंड के 8 वें मुख्यमंत्री नियुक्त हुए उन्होंने विजय बहुगुणा की जगह ली

7 . मनोज  वैश् ने एम सी एक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है .

8 . अरुणा बहुगुणा पहली महिला राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का प्रमुख नियुक्त की गयी

9. चंद्रशेखर नैसकॉम के अध्यक्ष (सॉफ्टवेयर और सेवा कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन) नियुक्त

10 . उषा सांगवान को एलआईसी की पहली महिला प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.
11 . जे.एन.चौधरी एनएसजी ( राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गए

12 . अरविंद रंजन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ ) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया

13 . अशोक  लवासा , नए नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किये गए है.

14 . एम. वीरप्पा मोइली वन एवं पर्यावरण मंत्री के रूप में नियुक्त

15 . सिद्घार्थ बिरला ने फिक्की के अध्यक्ष के रूप में प्रभार लिया.

16 . सुब्रह्मण्यम जयशंकर अमेरिका के राजदूत बने

17 . बी जी श्रीनिवास और U.B. प्रवीण राव इन्फोसिस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त

18 . सुषमा सिंह नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त

सामान्य ज्ञान 166

(1)रॉक गार्डन कहाँ स्थित है

(क)जयपुर
(ख)रामेश्वरम
(ग)चंडीगड़
(घ)कोलकाता

(2)विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्थित है

(क)जयपुर
(ख)रामेश्वरम
(ग)चंडीगड़
(घ)कोलकाता

(3)गोलघर अवस्थित है

(क)जयपुर
(ख)पटना
(ग)चंडीगड़
(घ)कोलकाता

(4)हम्पी के खंडहर किस राज्य में अवस्थित है

(क)आंध्र प्रदेश
(ख)तमिलनाडू
(ग)केरल
(घ)कर्नाटक

(5)वृन्दावन गार्डन स्थित है

(क)मथुरा
(ख)जयपुर
(ग)मैसूर
(घ)बंगलौर

उत्तर
(1)ग
(2)ख
(3)ख
(4)घ
(5)

Sunday 23 February 2014

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क

24 फरवरी: केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
देश भर में 24 फरवरी को केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाया गया. आज ही के दिन वर्ष 1944 में केंद्रीय उत्पाद शुल्क तथा नमक कानून बनाया गया था.

देश के औद्योगिक विकास में केंद्रीय उत्पाद शुल्क  विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है. इस विभाग ने करों का भुगतान आसान करने के लिए कर प्रणाली में सुधार किया और तकनीकों के प्रयोग बढ़ाया. कोई भी राष्ट्र बिना किसी मजबूत अर्थ व्यवस्था के प्रगति नहीं कर सकता. अर्थ व्यवस्था मजबूत तभी हो सकती है जब हम अपनी जिम्मेवारी राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा के साथ निभा पायें.  चाहे वह राज नेता हो, शासकीय अधिकारी/कर्मचारी  हो  चाहे वह आम आदमी क्यों न हो.  हमारे देश का वित्तीय प्रबंध पूर्ण रूपेण जनता से वसूले जाने वाले विभिन्न करों (टेक्स) पर निर्भर है. चाहे वह आय कर हो, विक्रय कर हो, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क हो, सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) हो आदि आदि. केंद्रीय उत्पाद शुल्क के बारे में आम जनता उतनी भिग्य नहीं है क्योंकि यह अप्रत्यक्ष कर है. खेती करके उगाये गये पदार्थों को छोड़ कारखानों में निर्माण किये जा रहे प्रायः सभी वस्तुओं पर उत्पादन शुल्क लगता है जिसकी शुरुवात 24फरवरी 1944 से हुई. अतएव 24 फरवरी को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क "दिवस" के रूप में मनाया जाता है.   लगभग देश की समूची आमदनी का 1तिहाई हिस्सा उत्पादन शुल्क से प्राप्त होता है.  1994 से विभिन्न प्रकार की सेवाओं को भी कर योग्य सेवाओं की श्रेणी में रखा गया है जैसा कि सेवा प्रदाता द्वारा उन सेवाओं  के एवज में  बड़ी राशि चार्ज की जाती है. यह सेवा कर संग्रहण का दायित्व भी केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के पास ही है.  यह विभाग केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन ही कार्य करता है।

Gk in English 80

(1)Which is India's oldest philosophy

(A) charvak
(B) Sankhya
(C) Vashaishik
(D) nyay

(2) Who was  exponent of sankhya philosophy

(A) Gemini
(B) Kapil
(C) Gautam
(D) Patanjali

(3) Who was  exponent of yoga philosophy

(A) Gemini
(B) Kapil
(C) Gautam
(D) Patanjali

(4)Who was an exponent of the philosophy Vashaishik

(A) Charwak
(B) Kapil
(C) Gautam
(D) Patanjali

(5)Who was an exponent of the philosophy of shoonyvad

(A) Gemini
(B) Kapil
(C) Gautam
(D) Nagarjuna

Answer
(1) b
(2) b
(3) d
(4) a
(5) d

सामान्य ज्ञान 165

(1)भारत का प्राचीनतम दर्शन है

(क)मीमांसा
(ख)सांख्य
(ग)वैशेषिक
(घ)न्याय

(2)सांख्य दर्शन के प्रतिपादक थे

(क)जैमिनी
(ख)कपिल
(ग)गौतम
(घ)पतंजलि

(3)योग दर्शन के प्रतिपादक थे
(क)जैमिनी
(ख)कपिल
(ग)गौतम
(घ)पतंजलि

(4)वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक थे

(क)चार्वाक
(ख)कपिल
(ग)गौतम
(घ)पतंजलि

(5)शून्यवाद दर्शन के प्रतिपादक थे

(क)जैमिनी
(ख)कपिल
(ग)गौतम
(घ)नागार्जुन

उत्तर
(1)ख
(2)ख
(3)घ
(4)क
(5)घ

Saturday 22 February 2014

Gk in English 79

( 1 ) Which continent is called the white continent

(A ) Europe
( B ) North America
( C ) Antarctica
( D ) Africa

( 2 ) The longest river in Europe is

(A ) The Rhine
( B ) The Volga
( C ) Danube
( D ) Sean

( 3 ) expansion of the continent 's highest plains in World

(A ) Asia
( B ) Africa
( C ) North America
( D ) Europe

( 4 ) Africa  continent's highest mountain peak is

(A ) Menkile
( B ) Kilminjaro
( C ) Ankakaguwa
( D ) Albus

( 5 ) Which continent is called the continent continents

(A ) Europe
( B ) North America
( C ) Antarctica
( D ) Asia

Answer
( 1 ) c
( 2 ) b
( 3 ) d
( 4 ) b
( 5 ) d

सामान्य ज्ञान 164

(1)किस महाद्वीप को श्वेत महाद्वीप के नाम से जाना जाता है

(क)यूरोप
(ख)उत्तरी अमेरिका
(ग)अंटार्कटिका
(घ)अफ्रीका

(2)यूरोप की सबसे लम्बी नदी है

(क)राईन
(ख)वोल्गा
(ग)डेन्यूब
(घ)सीन

(3)विश्व मे मैदानों का सर्वाधिक विस्तार की महाद्वीप में है

(क)एशिया
(ख)अफ्रीका
(ग)उत्तरी अमेरिका
(घ)यूरोप

(4)अफ्रीका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है

(क)मेंकिले
(ख)किल्मिन्जारो
(ग)एन्काकागुवा
(घ)एल्बुश

(5)किस महाद्वीप को महाद्वीपों का महाद्वीप कहा जाता है

(क)यूरोप
(ख)उत्तरी अमेरिका
(ग)अंटार्कटिका
(घ)एशिया

उत्तर
(1)ग
(2)ख
(3)घ
(4)ख
(5)घ