Friday 17 January 2014

सामान्य ज्ञान 117

(1) अंग्रेजों के शाषन  काल के दौरान आर्थिक दोहन का सिद्धांत किसने सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था

(क)गोपाल कृष्ण गोखले
(ख)महात्मा गाँधी
(ग)दादा भाई नौरोजी
(घ)राजा राम मोहन राय

(2)भारत में अंग्रजों के काल में प्रथम जनगणना किसके काल में हुई

(क)लार्ड लिटन
(ख)लार्ड रिपन
(ग)लार्ड डफरिन
(घ)लार्ड मेयो

(3)सर टोमस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से सम्बंधित थे

(क)स्थायी बंदोबस्त
(ख)रैयतवाड़ी बंदोबस्त
(ग)महालवाड़ी बंदोबस्त
(घ)इनमे से कोई नहीं

(4)स्थायी बंदोबस्त के तहत जमींदार को कितना प्रतिशत लगान सरकार को देना होता था

(क)90%
(ख)91%
(ग)89%
(घ)80%

(5)अंग्रेजों द्वारा रैयतवाड़ी बदोबस्त लागु किया गया था

(क)बम्बई प्रेसिडेंसी में
(ख)मद्रास प्रेसिडेंसी मे
(ग)बंगाल प्रेसिडेंसी मे
(घ) बम्बई और मद्रास प्रेसिडेंसी में

उत्तर
(1)ग
(2)घ
(3)ख
(4)ग
(5)

No comments:

Post a Comment