Wednesday, 19 February 2014

सामान्य ज्ञान 159

(1)दिल्ली नगर की स्थापना की थी

(क)तोमरों ने
(ख)चौहानों ने
(ग)परमारों ने
(घ)प्रतिहारों ने

(2)निम्न में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था

(क)तुर्क
(ख)अरब
(ग)मंगोल
(घ)अफगान

(3)खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था

(क)होल्कर
(ख)सिंधिया
(ग)चंदेल
(घ)बुन्देल

(4)भुवनेश्वर और पूरी के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं

(क)नागर
(ख)बेसर
(ग)द्रविड़
(घ)इनमे से कोई नहीं

(5)विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी

(क)गोपाल
(ख)कुमारगुप्त
(ग)धर्मपाल
(घ)महिपाल

उत्तर
(1)क
(2)ख
(3)ग
(4)क
(5)ग

No comments:

Post a Comment