Tuesday, 24 December 2013

Gk in hindi 63

(1)यदि किसी खिलाडी को FIDE रैंकिंग मिलती है तो वह कौन सा खेल खेलता है
(क)टेबल टेनिस
(ख)टेनिस
(ग)शतरंज
(घ)बेडमिन्टन

उत्तर (ग)

(2)किसके चुनाव में अनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति का प्रयोग किया जाता है

(क)राज्यसभा
(ख)लोकसभा
(ग)उपराष्ट्रपति
(घ)राष्ट्रपति

उत्तर (घ)

(3)निम्न में से किस राज्य में जलोढ़ मिट्टी नहीं पाई जाती

(क)तमिलनाडु
(ख)मध्यप्रदेश
(ग)उड़ीसा
(घ)आंध्रप्रदेश

उत्तर (ख)

(4)किस संघ राज्य क्षेत्र में निर्वाचित विधानसभा है

(क)अंडमान और निकोबार
(ख)लक्षद्वीप
(ग)पांडीचेरी
(घ)दमन और दीव

उत्तर (ग)

(5)भारत छोड़ो संकल्प किस अधिवेशन में पास किया गया था

(क)लाहोर
(ख)नागपुर
(ग)बेलगाँव
(घ)मुंबई

उत्तर (घ)

No comments:

Post a Comment