Saturday 21 December 2013

Gk in hindi 53

(111)निम्न ने से पानी में ध्वनि सुनने का यंत्र है

(क)हाईड्रोमीटर
(ख)हाईड्रोफोन
(ग)ऑडियो मीटर
(घ)ऑडियो फोन

उत्तर (ख)

(112)कम्प्यूटर में प्रयुक्त IC चिप सामान्यतः बने होते हैं

(क)सोना
(ख)सीसा
(ग)सिलिकॉन
(घ)क्रोमियम

उत्तर (ग)
(113)निम्न में से कौन श्रेणी 1 लीवर  का उदाहरण है

(क)कैंची
(ख)चीमटा
(ग)सरौता
(घ)कोई नहीं

उत्त्तर (क)

(114)एस. आई. इकाई  में लैंस की क्षमता की इकाई है

(क)वाट
(ख)डायोप्टर
(ग)औप्टर
(घ)मीटर

उत्तर (ख)

(115)संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है

(क)वाशिंगटन
(ख)लन्दन
(ग)न्युयार्क
(घ)जेनेवा

उत्तर (ग)

No comments:

Post a Comment