Thursday 27 February 2014

सामान्य ज्ञान 170

(1)पृथ्वी को कितने समय कटिबन्धों में बांटा जा सकता है

(क)2
(ख)12
(ग)24
(घ)64

(2)अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहलाती है

(क)0° अक्षांश
(ख)0°देशांतर
(ग)180°अक्षांश
(घ)180°देशांतर

(3)यदि दो स्थानों के मध्य समय का अंतर 2 घंटा 20 मिनट  है तो देशांतर का अंतर होगा

(क)15°
(ख)30°
(ग)35°
(घ)45°

(4)ग्रीनविच किस देश में है

(क)ऑस्ट्रेलिया
(ख)अमेरिका
(ग)कनाडा
(घ)इंग्लैंड

(5)एक देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय में कितने समय का अंतर होता है

(क)2 मिनट
(ख)4 मिनट
(ग)5 मिनट
(घ)10 मिनट

उत्तर
(1)ग
(2)घ
(3)ग
(4)घ
(5)ख

2 comments: