Thursday 6 February 2014

सामान्य ज्ञान 147

(1)वह कौन सा सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने शिवाजी को जिन्दा या मुर्दा पकड़ कर लाने को कहा था

(क)इनायत खां
(ख)सैयद खां
(ग)अफजल खां
(घ)सुल्तान खां

(2)दास बोध के रचनाकार थे

(क)रामदास
(ख)सूरदास
(ग)कबीर
(घ)तुलसीदास

(3)शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे

(क)मीराबाई से
(ख)जीजाबाई से
(ग)चान्दबीबी से
(घ)हजरत महल से

(4)शिवाजी के प्रशाषन में पेशवा किसको कहा जाता था

(क)प्रधानमंत्री
(ख)न्यायमंत्री
(ग)धार्मिक सलाहकार
(घ)रक्षामंत्री

(5)शिवाजी मुगलों की कैद से भागने से पहले कहाँ कैद थे

(क)जयपुर
(ख)पूना
(ग)आगरा
(घ)दिल्ली

उत्तर
(1)ग
(2)क
(3)ख
(4)क
(5)

No comments:

Post a Comment