Sunday 9 February 2014

सामान्य ज्ञान 149

(1)किस धर्मसुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी

(क)ज्योतिबा फुले
(ख)राजा राम मोहन राय
(ग)दयानंद सरस्वती
(घ)रामकृष्ण परमहंस

(2)वहावी आन्दोलन का मुख्य केंद्र था

(क)पटना
(ख)लखनऊ
(ग)तमिलनाडु
(घ)मुंबई

(3)महाराष्ट्र का सुकरात किसे कहा जाता है

(क)बाल गंगाधर तिलक
(ख)विपिन चन्द्र पाल
(ग)फिरोजशाह मेहता
(घ)महादेव गोविन्द रानाडे

(4)स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था

(क)अभिशंकर
(ख)गौरीशंकर
(ग)दया शंकर
(घ)मूलशंकर

(5)आधुनिक भारत का जनक किसे कहा जाता है

(क)स्वामी विवेकानंद
(ख)स्वामी दयानंद सरस्वती
(ग)राजा राम मोहन राय
(घ)केशव चन्द्र सेन

उत्तर
(1)ख
(2)क
(3)घ
(4)घ
(5)ग

No comments:

Post a Comment